IND vs BAN Highlights: भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक; शमी की शानदार गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 20 Feb 2025 09:53 PM BAN vs IND Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बाद शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की विजयी शुरुआत की है। भारत के लिए इस मैच में गिल के अलावा मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

लाइव अपडेट

09:51 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत की शानदार जीत

भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक की मदद से बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। भारतीय टीम ने इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया। 
09:46 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: गिल का शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है। गिल ने 125 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है और उसे जीत के लिए सात रनों की जरूरत है। गिल के साथ क्रीज पर केएल राहुल भी मौजूद हैं। 
09:08 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत का स्कोर 160 के पार

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर केएल राहुल खेल रहे हैं। 36 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 165 रन है। 
08:41 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: अक्षर पटेल पवेलियन लौटे

भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में चौथा झटका लगा है। अक्षर रिशाद हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाई और रिशाद ने अपनी ही गेंद पर अक्षर का कैच लपका। भारत ने 144 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, अभी शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 
08:30 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका मुस्तफिजुर रहमान ने दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर 134/3 है। भारत को जीत के लिए 22 ओवर में 95 रनों की जरूरत है।
08:21 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: शुभमन गिल ने जड़ा पचासा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 69 गेंदों में अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया है। फिलहाल उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 26 ओवर के बाद स्कोर 124/2 है।
08:11 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत को दूसरा झटका रिशाद हुसैन ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। किंग कोहली इस मुकाबले में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
08:01 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: भारत का स्कोर 100 के पार

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे हैं। 
07:46 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Match Live: गिल की अच्छी बल्लेबाजी

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला हुआ है। गिल के साथ विराट कोहली भी क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 141 रन और बनाने हैं। 
07:26 PM, 20-Feb-2025

IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित ने इस दौरान वनडे में 11000 रन पूरे किए थे। रोहित अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। 

Leave Comments

Top