09:51 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: भारत की शानदार जीत
भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक की मदद से बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। भारतीय टीम ने इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया।
09:46 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: गिल का शतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है। गिल ने 125 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है और उसे जीत के लिए सात रनों की जरूरत है। गिल के साथ क्रीज पर केएल राहुल भी मौजूद हैं।
09:08 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: भारत का स्कोर 160 के पार
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर केएल राहुल खेल रहे हैं। 36 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 165 रन है।
08:41 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: अक्षर पटेल पवेलियन लौटे
भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में चौथा झटका लगा है। अक्षर रिशाद हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाई और रिशाद ने अपनी ही गेंद पर अक्षर का कैच लपका। भारत ने 144 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, अभी शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
08:30 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका मुस्तफिजुर रहमान ने दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर 134/3 है। भारत को जीत के लिए 22 ओवर में 95 रनों की जरूरत है।
08:21 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: शुभमन गिल ने जड़ा पचासा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 69 गेंदों में अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया है। फिलहाल उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 26 ओवर के बाद स्कोर 124/2 है।
08:11 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारत को दूसरा झटका रिशाद हुसैन ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। किंग कोहली इस मुकाबले में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
08:01 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: भारत का स्कोर 100 के पार
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे हैं।
07:46 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Match Live: गिल की अच्छी बल्लेबाजी
रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला हुआ है। गिल के साथ विराट कोहली भी क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 88 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 141 रन और बनाने हैं।
07:26 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। रोहित ने इस दौरान वनडे में 11000 रन पूरे किए थे। रोहित अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 69 रन बना लिए हैं।
07:06 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: रोहित ने पूरे किए 11000 वनडे रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने छह ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित ने वनडे में 11000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी।
06:43 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: भारत की पारी शुरू
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे हैं। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है।
06:10 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी समाप्त
बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। इन दोनों की पारी की मदद से ही बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। शमी ने इस दौरान वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। बांग्लादेश के लिए तौहीद के अलावा जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। तौहीद और ह्रदोय के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका। उसके चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंचे। तंजिद हसन ने 25 रन और रिशाद हुसैन ने 18 रनों का योगदान दिया।
06:04 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: शमी को पांचवीं सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और मैच का अपना पांचवां विकेट झटका। शमी ने तस्कीन अहमद को आउट किया और भारत को नौवीं सफलता दिलाई। तस्कीन छह गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर हालांकि, तौहीद ह्रदोय अब भी मौजूद हैं।
06:02 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: ह्रदोय का शतक
बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद ह्रदोय ने भारत के खिलाफ शतक लगाया। यह उनका वनडे में पहला सैकड़ा है। ह्रदोय ने जाकिर अली के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की थी और बांग्लादेश को मुश्किल से उबारा।
05:48 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: शमी को चौथी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मैच का अपना चौथा विकेट लिया। तंजिम हसन साकिब को शमी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा जो चार गेंदें खेलकर खाता खोले बिना आउट हुए। क्रीज पर तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं जो शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उनका साथ देने तस्कीन अहमद उतरे हैं।
05:43 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: भारत को सातवीं सफलता
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने रिशाद हुसैन को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। रिशाद 12 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। ह्रदोय फिलहाल क्रीज पर टिके हुए हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
05:41 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार
तौहीद ह्रदोय की शानदार बल्लेबाजी की मदद से बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। ह्रदोय 90 रन बनाकर खेल रहे हैं और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
05:25 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: भारत को छठी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय के बीच छठे विकेट के लिए हुई 154 रनों की साझेदारी को तोड़ा। शमी ने जाकिर को आउट किया जो उनका 200वां वनडे विकेट है। जाकिर और तौहीद ने टीम को मुश्किल से उबारा। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन जाकिर शमी की गेंद पर बडा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली को कैच थमा बैठे। कोहली का यह वनडे में 156वां कैच है और उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है। जाकिर 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित ने जाकिर का कैच छोड़ा था जब वह खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन जाकिर ने इस जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया।
04:58 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: तौहीद का पचासा
जाकिर अली के बाद तौहीद ह्रदोय ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को संकट से उबारा। इन दोनों की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 37 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 142 रन बना लिए हैं।
04:56 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: जाकिर का अर्धशतक
बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर अली ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। दूसरे छोर पर तौहीद भी पचासा लगाने के करीब पहुंच गए हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है।
04:32 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार
जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय की शानदार पारियों से बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। बांग्लादेश ने 32 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।
04:07 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: जाकिर-ह्रदोय की साझेदारी
पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। जाकिर और तौहीद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 24 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।
03:45 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को शुरुआत में झटके दिए जिससे बांग्लादेश की बल्लेबाजी धीमी पड़ गई है। बांग्लादेश ने 15 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
03:24 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: हैट्रिक से चूके अक्षर
पारी का नौवां फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर अक्षर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।
03:18 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: पांचवां विकेट गिरा
बांग्लादेश को पांचवां झटका भी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकर रहीम को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अब अक्षर हैट्रिक पर हैं।
03:16 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: अक्षर पटेल को मिली सफलता
बांग्लादेश को चौथा झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। सलामी बल्लेबाज 25 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम उतरे हैं।
03:04 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: शमी को मिली दूसरी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
03:02 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: तंजिद ने बांग्लादेश की पारी को संभाला
सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश को संभाला। भारत ने बांग्लादेश को शुरुआत में दो झटके दिए थे, लेकिन तंजिद ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिससे बांग्लादेश की पारी संभली। बांग्लादेश ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 26 रन बनाए।
02:41 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेश ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। सौम्य सरकार की तरह शांतो भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं।
02:37 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका दे दिया है। सौम्य सरकार लगातार शमी की गेंद पर संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके।
02:34 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और तंजिद हसन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं, जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद शमी आए हैं।
02:07 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।
02:03 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नहीं खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
01:44 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: भारत vs बांग्लादेश ओवरऑल स्टैट्स
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीम अब तक वनडे में 41 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से 32 बार टीम इंडिया ने और आठ बार बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। किसी तटस्थ स्थान यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें वनडे में 12 बार भिड़ चुकी हैं और भारत ने इसमें से 10 मैच जीते हैं। दो में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है।
01:43 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: भारत vs बांग्लादेश पिछले पांच वनडे
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे में भारत ने दो और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला अक्तूबर 2023 में खेला गया था। वनडे विश्व के उस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में सात विकेट से हराया था। वहीं, उससे पहले सितंबर 2023 में दोनों टीमों का कोलंबो में एशिया कप में आमना-सामना हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिसंबर 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। वहीं, इस मुकाबले से पहले मीरपुर में लगातार दो मैचों में बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी थी।
12:47 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य
क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है। बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा।
12:46 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: भारतीय टीम शानदार फॉर्म में
भारतीय टीम दुबई में 2018 के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। यहां भारतीय स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं और बांग्लादेश के लिए उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं रहेगा। भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने अंतिम एकादश का चयन करने की चुनौती रहेगी। भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी वनडे प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कोहली, रोहित और यहां तक कि गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से लगे झटके का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि कुछ अच्छे संकेत हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज जीती थी।
12:46 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: पिछली सीरीज में गिल ने किया शानदार प्रदर्शन
गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे शृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने चुनौती काफी अलग है। एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है। भारत को इस बात पर विचार करना होगा कि जडेजा और अक्षर के बाद एकादश में तीसरा स्पिनर कौन होगा।
12:45 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: अर्शदीप और हर्षित में से एक का चयन
गेंदबाजी में सही संतुलन हासिल करना बड़ी चुनौती है। मुख्य तेज गेंदबाज शमी का नई गेंद के साझेदार के रूप में साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से एक को चुना जाएगा। वहीं, शाकिब अल हसन जैसे स्टार ऑलराउंडर की अनुपस्थिति से बांग्लादेश की टीम कमजोर हो गई है।
12:45 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: राहुल का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं
भारत को चयन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा। इसकी शुरुआत लोकेश राहुल के बल्लेबाजी क्रम से होती है। क्या वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर अक्षर उनसे ऊपर आएंगे और वह छठे नंबर पर उतरेंगे। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम वनडे में वह पांचवें नंबर पर उतरे।
12:44 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: विराट को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रारूप पसंदीदा
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रारूप हमेशा से ही पसंद था चूंकि इसमें आठ प्रतियोगी टीमों को पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। कोहली ने कहा, मुझे हमेशा से यह टूर्नामेंट पसंद था। प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बहुत अच्छा है। शुरुआत अच्छी नहीं करने पर दबाव बन जाता है।
12:36 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Live: दोनों कप्तान क्या बोले
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले, 'हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें करनी होंगी।'
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, 'भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा। भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं।'
12:14 PM, 20-Feb-2025
IND vs BAN Highlights: भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक; शमी की शानदार गेंदबाजी
Live Cricket Score Today, BAN vs IND Champions Trophy 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत कर रही है। टीम इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है, लेकिन उसके पास सही संयोजन चुनने की चुनौती है।