राजधानी भोपाल में रहने वाली एयर इंडिया के एक एयर होस्टेस की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात कोलार रोड पर उस वक्त हुआ, जब एयर होस्टेस एमबीए की पढ़ाई करने वाले दोस्तों के साथ कार से घूमने निकली थी। हादसे के वक्त कार चला रहा एयर होस्टेस का दोस्त सहित दोनों दोस्त पूरी तरह से सुरक्षित हैं
एयर होस्टेस ने परिजनों को बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल पहुंचेगी, लेकिन वह बुधवार को ही भोपाल पहुंच गई और एक होटल में ठहरी थी। परिजनों को सही जानकारी न बताना और एक्सीडेंट में युवती की मौत उसके परिजनों को अचंभित कर रही है। हालांकि, युवती की मौत के बाद परिजन बदहवास हैं। उनके बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं।
कोलार पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय हर्षिता शर्मा भोपाल की रहने वाली थी और एयर इंडिया में एयर होस्टेस थे। वे गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात अपने दोस्त जय और सुजल के साथ कार से कोलार रोड पर घूमने निकली थी। रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई। हादसे के बाद दोस्तों ने अपने अन्य दोस्तों को फोन पर सूचना दी और युवती को एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा को कार से निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ घंटे इलाज के बाद शुक्रवार को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। दोस्तों ने कहा गाय को बचाने नहर में गिरी कार
हादसे के वक्त कार जय चला रहा था, उसके साथ कार में सुजल भी था। दोनों एमबीए के छात्र हैं। उक्त दोनों छात्रों के साथ कार में और कितने छात्र थे, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जय और सुजल ने पुलिस को बताया कि कार की रफ्तार तेज थी, अचानक सामने गाय आ गई और गाय के बचाने के चक्कर में कार होलीक्रॉस स्कूल के पास नहर में गिर गई। दोस्तों ने कहा कि उसे हर्षिता ने ही घूमने के लिए बुलाया था। पुलिस दोनों दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
परिजनों को बताया घायल
शुक्रवार सुबह शिवानी नाम की युवती ने हर्षिता के परिजनों को फोन कर बताया कि वह घायल हो गई है और अस्पताल में भर्ती है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसका ब्रेन डेड हो चुका है। हर्षिता के पिता ने पुलिस का बताया कि उसने अपने भाई को बुधवार रात वाट्सएप पर मैसेज भेजकर बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल आ रही है। उसे नहीं पता कि वह बुधवार रात भोपाल पहुंची थी या गुरुवार को दिन में आई। हर्षिता भोपाल में मिनॉल रेसीडेंसी स्थित एक होटल में ठहरी थी। पुलिस अब दोस्तों से पूछताछ कर यह भी पता लगा रही है कि उक्त कार किसकी है। कार में हादसे के वक्त और कितने छात्र सवार थे। किन परिस्थितियों में हादसा हुआ कि जय और सुजल को मामूली चोट लगी और हर्षिता की जान चली गई। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।