रायसेन जिले के प्रसिद्ध रातापानी अभयारण्य में इन दिनों बाघों की अटखेलियां देखने को मिल रही हैं, जिससे सैलानी रोमांचित हैं। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में अटखेलियां करते हुए कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
जंगल सफारी में दिखा दुर्लभ नज़ारा
रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
 
 
सैलानियों ने एक बाघ को खुले जंगल में खेलते और टहलते हुए कैमरे में कैद कि
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
 
 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ पेड़ों के बीच मस्ती करता दिखाई दे रहा है।
70 से ज्यादा बाघों की मौजूदगी
रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
 
 
रातापानी अभयारण्य में इस समय 70 से अधिक बाघ हैं, जो यहां की जैव विविधता का प्रमाण है।
सैलानियों में रोमांच चरम पर
रातापानी अभयारण्य में बाघ। - फोटो : अमर उजाला
 
 
बाघ को इतने नजदीक से देखकर सैलानी उत्साह और रोमांच से झूम उठे, कई ने मोबाइल पर पल कैद किए।
 
वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि बाघों की दिनचर्या प्रभावित न हो। बाघों की बढ़ती गतिविधियों से रातापानी की जंगल सफारी अब सैलानियों के लिए यादगार अनुभव बनती जा रही है।