UP: सनातन एकता पदयात्रा का जैंत में प्रवेश, कथावाचक जया किशोरी भी पहुंचीं; धीरेंद्र शास्त्री ने किया सम्मान

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sat, 15 Nov 2025 01:43 PM IS

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शनिवार को मशहूर कथावाचक जया किशोरी भी पहुंचीं। इस दाैरान मंच पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथावाचक का सम्मान किया। इसके बाद पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई। 

Sanatan Ekta Padyatra Enters Jaith: Jaya Kishori Joins Event Honored by Dhirendra Shastri Bageshwar Dham

कथावाचक जया किशोरी का सम्मान करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

 
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शनिवार सुबह मशहूर कथावाचक और सादगी और मधुर वाणी के लिए जाने जानी वाली जया किशोरी पहुंचीं। जया किशोरी का धीरेंद्र शास्त्री ने सम्मान किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और बाबा की पदयात्रा अगले पढ़ाव के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पुंडरीक गोस्वामी और परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख चिदानंद सरस्वती भी यात्रा में शामिल हुए। दोपहर तक यात्रा थाना जैंत क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी थी।
यात्रा ने कोसीकलां मंडी से सुबह छाता की ओर अजीजपुर, दौताना होते हुए प्रस्थान किया। दोपहर के भोजन की व्यवस्था बेकमेट कंपनी के सामने मैदान में की गई है। भोजन के बाद महाराज के भजन, प्रवचन कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 8 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम गुप्ता रेजिडेंसी पर होगा।
इससे पूर्व अन्नपूर्णा रसोई में पदयात्रियों के लिए भोजन व धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुप्ता रेजिडेंसी पर होने वाले पदयात्रा की रात्रि विश्राम से पूर्व धीरेंद्र शास्त्री के भजन एवं प्रवचन होंगे। इसके लिए वाराणसी के कलाकारों ने बाबा बागेश्वर धाम की रेत पर कलाकृति बनाई है। 
वाराणसी निवासी रूपेश सिंह ने बताया कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सेंड से कलाकृति बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि महाराज हमारी सेंड आर्ट से प्रसन्न होंगे और हमसे मिलेंगे। सेंड आर्ट बनाने वालों में मोहन सिंह, अलंकुता, आशु कुमारी रोहन सिंह आदि शामिल हैं।

Leave Comments

Top