स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 09:31 PM IST
2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा, जबकि पुरुष टीम ने सीमित ओवरों में ट्रॉफी जीती लेकिन टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष किया। संन्यास, नेतृत्व परिवर्तन और प्रशासनिक घटनाओं के बीच यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला रहा।
साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला साल रहा। जहां भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचते हुए देश को गौरवान्वित किया, वहीं पुरुष टीम ने सीमित ओवरों में सफलता हासिल की लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उसकी कमजोरियां उजागर होती नजर आईं। साल भर चले बदलाव, संन्यास, नई कप्तानी और प्रशासनिक उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय क्रिकेट ने कई यादगार लम्हे और कुछ कड़वे अनुभव भी देखे।
भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप - फोटो : ANI
महिला टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वनडे विश्व कप
वर्ष 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार 50 ओवर का वनडे विश्व कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म किया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने नया इतिहास रचा। इस टूर्नामेंट में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को भी शिकस्त दी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - फोटो : ANI
पुरुष टीम की सीमित ओवरों में सफलता
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 2025 में सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने दुबई में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) और एशिया कप (टी20) जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इन जीतों ने यह दिखाया कि भारत अभी भी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में शामिल है।
भारतीय टेस्ट टीम - फोटो : ANI
टेस्ट क्रिकेट में उजागर हुईं कमजोरियां
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 0-2 की हार ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम की लाल गेंद की कमजोरियों को उजागर कर दिया। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार ने भी चिंता बढ़ा दी थी।
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI
कोहली-रोहित युग का अंत, अश्विन का संन्यास
2025 टेस्ट क्रिकेट के लिए बदलावों का साल भी रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो गया। इसके अलावा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान संन्यास की घोषणा की। बाद में चेतेश्वर पुजारा के संन्यास से मध्यक्रम में बड़ा खालीपन पैदा हो गया।
शुभमन गिल की कप्तानी में नया दौर
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में की। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ रही। इस दौरान गिल ने चार शतक लगाते हुए 754 रन बनाए और कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी।
स्पिन के सामने ढहती बल्लेबाजी
हालांकि इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की हालत बिगड़ती चली गई। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर और इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही। 124 रन जैसे छोटे लक्ष्य को भी हासिल न कर पाना टीम की गंभीर कमजोरी को दर्शाता है।
WTC फाइनल की राह कठिन
इन हारों के चलते भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गया है। 2026 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के कठिन दौरों को देखते हुए इस चक्र में फाइनल में पहुंचना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
महिला क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य
महिला क्रिकेट के लिए यह साल बेहद सकारात्मक रहा। अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब बरकरार रखा। वनडे विश्व कप जीत के बाद बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों की घरेलू मैच फीस बढ़ाई और उन्हें विज्ञापन भी अधिक मिलने लगे, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।
बीसीसीआई में नेतृत्व परिवर्तन
2025 में भारतीय क्रिकेट प्रशासन में भी बदलाव देखने को मिला। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मनहास ने रोजर बिन्नी की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला। वहीं सौरव गांगुली और वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्य संघों की कमान संभाली।
भारत-पाक तनाव का असर क्रिकेट पर
पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए सैन्य अभियान के चलते भारत-पाकिस्तान संबंध और बिगड़े। इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा। एशिया कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया, जो अब दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है।
आईपीएल में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत और हादसा
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीतकर 18 साल का इंतजार खत्म किया। लेकिन जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 11 प्रशंसकों की मौत हो गई और 56 घायल हो गए। इसके बाद से स्टेडियम में कोई बड़ा मुकाबला नहीं खेला गया।