'मैं बेहद ग़ुस्से में हूं': ट्रंप ने पुतिन के घर पर 'हमले' के बाद कहा, पीएम मोदी और शरीफ़ ने भी दी प्रतिक्रिया

                    पुतिन के आवास पर हुए 'हमले' पर ट्रंप और पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है

9 घंटे पहले

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने सोमवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किया.

हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के आरोपों को ख़ारिज किया है.

इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस मामले पर बयान जारी किया है.

पीएम मोदी ने कहा है कि वो पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों को लेकर चिंतित हैं.

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा है कि इसको लेकर वो 'बेहद ग़ुस्सा' हैं.

, रूस की ओर से लगाए गए आरोपों को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ख़ारिज किया है

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने रात के दौरान 91 लंबी दूरी के मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) का इस्तेमाल करते हुए रूस के नोवगोराद इलाक़े में स्थित पुतिन के सरकारी आवास पर हमला किया.

उन्होंने बताया कि रूसी एयर डिफ़ेंस ने सभी यूएवी को इंटरसेप्ट करके उन्हें नष्ट कर दिया.

 

साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले से किसी भी तरह के जान-माल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.

रूस ने कहा है कि अब वह यूक्रेन पीस डील पर दोबारा विचार करेगा.

हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है कि कथित हमले के समय राष्ट्रपति पुतिन वहां मौजूद थे या नहीं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के उस आरोप को ख़ारिज कर दिया है.

ज़ेलेंस्की ने इस दावे को 'रूस का जाना-पहचाना झूठ' बताया और कहा कि इसका मक़सद क्रेमलिन को यूक्रेन पर हमले जारी रखने का बहाना देना है.

उन्होंने कहा कि रूस पहले ही कीएव में सरकारी इमारतों को निशाना बनाता रहा है.

ज़ेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, "यह बेहद ज़रूरी है कि अब दुनिया चुप न रहे. हम रूस को स्थायी शांति हासिल करने के काम को कमज़ोर नहीं करने दे सकते."

ट्रंप और पीएम मोदी  ने  हमले की निंदा की 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी महीने की शुरुआत में भारत आए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पुतिन ने सोमवार की सुबह फ़ोन कॉल पर कथित हमले के बारे में बताया था जिसने उन्हें ग़ुस्सा दिलाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "उनके घर पर हमले की जहां तक बात है तो यह सब करने का यह सही समय नहीं है. और मुझे इसके बारे में राष्ट्रपति पुतिन से पता चला. मैं उसको लेकर बेहद ग़ुस्से में हूं."

रविवार को ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच फ़्लोरिडा में मुलाक़ात हुई थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वे जंग ख़त्म करने के लिए समझौते पर 'क़रीब पहुंचे रहे हैं और बेहद क़रीब हैं.'

वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर 'गहरी चिंता' जताई है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों को लेकर हम काफ़ी चिंतित हैं."

उन्होंने कहा, "जारी कूटनीतिक प्रयास ही संघर्ष ख़त्म करने और शांति हासिल करने का सबसे असरदार रास्ता है. हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान बनाए रखें और ऐसे किसी भी क़दम से बचें जो शांति की कोशिशों को नुक़सान पहुंचा सकता है."

 प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के साथ एकजुटता जताई है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास पर कथित ड्रोन हमले की निंदा की है.

पाकिस्तान के पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों की निंदा करता है."

उन्होंने कहा, "इस तरह की घटना शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा है, ख़ासकर ऐसे समय में जब शांति के प्रयास चल रहे हैं."

शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ-साथ रूस की सरकार और जनता के प्रति एकजुटता जताई है.

पाकिस्तानी पीएम ने कहा है कि वह हर तरह की हिंसा और ऐसे कृत्यों का विरोध करता है, जो 'सुरक्षा को नुक़सान' पहुंचाते हैं और 'शांति को ख़तरे' में डालते हैं.


Leave Comments

Top