तेजस फाइटर जेट की खासियत। - फोटो : अमर उजाला
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में एयरशो के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान- तेजस अचानक क्रैश हो गया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब एयरशो में फाइटर जेट्स की प्रदर्शनी चल रही थी। भारतीय वायुसेना ने इस घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के गठन का एलान भी कर दिया है।
इस बीच यह जानना अहम है कि आखिर तेजस लड़ाकू विमान की खासियतें क्या हैं? भारतीय वायुसेना के लिहाज से यह फाइटर जेट कितना अहम है? इसके अलावा इसे लेकर भारत की भविष्य की योजनाएं क्या-क्या हैं? आइये जानते हैं...