Saif Stabbing Case: सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था हमलावर, बोला- मुझे एक करोड़ चाहिए, नर्स ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Thu, 16 Jan 2025 08:56

Saif Stabbing Case: सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हुई चाकू हमले की घटना में पुलिस ने एफआईआर में कई बातें सामने आई हैं। हमलावर पहले सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा था और नर्स से एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में बुधवार देर रात  एक शख्स ने अभिनेता पर घुसकर हमला किया। इस हमले में सैफ के साथ उनके बेटे की नैनी भी घायल हो गईं।

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

2 of 5
नर्स ने बताया हमलावर का हुलिया
 बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार यह घटना सुबह करीब ढाई बजे हुई। उस समय सैफ का परिवार और स्टाफ सो रहे थे। सैफ की 56 वर्षीय नर्स इलियामा फिलिप ने पुलिस को घटना का विवरण देते हुए जानकारी दी कि हमलावर एक युवक था, जिसकी उम्र 30 साल के करीब थी। वह पतला था। 
Saif Stabbing Case: भाई सैफ पर हुए हमले के बाद बहन सबा बोलीं- भाईजान, आज आपने अब्बा को गर्व महसूस करवाया

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

3 of 5
एक करोड़ की थी मांग
एफआईआर के मुताबिक हमलावर ने सैफ के चार वर्षीय बेटे जेह के कमरे में घुसकर पहले नर्स से एक करोड़ रुपये की मांग की। जब नर्स ने इसका विरोध किया, तो हमलावर ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिससे उसके हाथ और कलाई में चोटें आईं।
Saif Ali Khan Case: सैफ को इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया अस्पताल, कहां थीं करीना? अहम सवालों के जानें जवाब

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

4 of 5
तेज आवाज सुनकर जाग उठे थे सैफ
इस हंगामे की आवाज सुनकर सैफ की बेटे की नानी जूनु जाग गईं और शोर मचाया। इससे सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान मौके पर पहुंचे। सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए घुसपैठिये का सामना किया, जिसमें वह घायल हो गए। 

Saif Ali Khan Stabbing Case Attacker Entered Son Jeh Room Demanded one Crore Reveals in FIR

5 of 5

पुलिस ने जांच में कही ये बात उनकी गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर कट लग गए। बीच-बचाव करने की कोशिश में एक अन्य स्टाफ सदस्य गीता भी घायल हो गई। अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों के पहुंचने से पहले ही घुसपैठिया मौके से भाग गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को पुलिस सशस्त्र डकैती और हमले का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध की लंबाई करीब पांच फुट पांच इंच है। घटना के दौरान उसने डार्क कपड़े और टोपी पहन रखी थी।  फिलहाल सैफ अली खान समेत घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


Leave Comments

Top