निजी स्कूलों में अनियमितता, रोक लगाने की मांग

पीले चावल के साथ मुख्य सचिव को भेजा स्मरण पत्र
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेशभर में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी और नियमों का उल्लंघन कर अत्यंत महंगी किताबों और ड्रेस किसी खास दुकान से खरीदी करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी तरहा फीस वृद्धि भी की जा रही है। इनका विरोध करते हुए त्रिपाठी ने पीले चावल के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन को  स्मरण पत्र भेजा, पत्र के माध्यम से त्रिपाठी ने समस्त जिलों के कलेक्टरों को निजी स्कूलों की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करने हेतु तत्काल निर्देश जारी करने की मांग की ।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए विवेक त्रिपाठी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा की जा रही अनुमति शुल्क वसूली, महंगी निजी प्रकाशनों की किताबों की अनिवार्यता, तथा आरटीई नियमों के उल्लंघन जैसी गंभीर समस्याओं को कांग्रेस द्वारा समय समय पर उजागर किया गया। जिसकी विधिवत शिकायत हमारे द्वारा शासन एवं प्रशासन के जिम्मेदार व्यक्तियों को लगातार की जा रही हैं परन्तु जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा माफियाओं के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रहें, जिसके कारण मध्यप्रदेश के पीड़ित अभिभावकों में रोष व्याप्त हैं।  उन्होंने कहा कि हमने पीले चावल के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन को स्मरण पत्र भेजकर सांकेतिक रूप से सरकार को चेतावनी दी कि यदि निजी स्कूलों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन करेगी।
जबलपुर कलेक्टर के कार्यां की प्रशंसा
त्रिपाठी ने कहा कि हाल ही में जबलपुर कलेक्टर द्वारा निजी स्कूलों पर की गई कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसी कार्रवाई पूरे प्रदेश में सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि अन्य जिलों में निजी स्कूलों की मनमानी रोकी जा सके और छात्रों व अभिभावकों को राहत मिले , निजी स्कूलों के खिलाफ दर्ज सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का 15 कार्य दिवस में निराकरण कर उचित कार्यवाही करें।

Leave Comments

Top