Saif Ali Khan: सैफ अली खान से पहले चोर ने शाहरुख को बनाया निशाना, फिर इस वजह से बदला मन्नत में घुसने का प्लान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 17 Jan 2025 06:25 PM IST           Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने वाले संदिग्ध हमलावर ने कथित तौर पर सुपरस्टार शाहरुख खान के आवास मन्नत में घुसने की कोशिश की थी।
अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर ने कथित तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत को भी निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमला करने से दो दिन पहले चोर ने सीढ़ी के सहारे शाहरुख खान के आवास मन्नत में घुसने की कोशिश की थी। संदिग्ध ने शाहरुख खान के बैंडस्टैंड स्थित बंगले की भी रेकी की भी थी।

Shah Rukh Khan Targeted by Attacker before saif ali khan stabbing he Failed Due To heavy Security of mannat

2 of 5
शाहरुख खान के घर भी पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें मन्नत के पास संदिग्ध गतिविधि का संदेह था, क्योंकि एक अज्ञात व्यक्ति को मन्नत से सटे रिट्रीट हाउस के पीछे से छह से आठ फुट की लोहे की सीढ़ी के साथ अभिनेता के परिसर के अंदर जाने का प्रयास करते देखा गया था। मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस शाहरुख खान के आवास पर भी गई।
विज्ञापन

Shah Rukh Khan Targeted by Attacker before saif ali khan stabbing he Failed Due To heavy Security of mannat

3 of 5
संदिग्ध को हिरासत में लिया
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। अधिकारी ने बताया कि हमलावर की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हमलावर से मिलते-जुलते कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

Shah Rukh Khan Targeted by Attacker before saif ali khan stabbing he Failed Due To heavy Security of mannat

4 of 5
सैफ पर चाकू से किए गए कई वार
अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैग था, जैसा कि अभिनेता की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। सैफ अली खान पर बुधवार देर रात बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में एक चोर ने चाकू से कई वार किए। इसके बाद जब घायल सैफ को अस्पताल ले जाया गया तो चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने निकाल दिया।

Shah Rukh Khan Targeted by Attacker before saif ali khan stabbing he Failed Due To heavy Security of mannat

5 of 5
खतरे से बाहर सैफ
सैफ अली खान की गर्दन सहित छह जगहों पर चाकू से वार किया गया था। लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। हमले के बाद उन्हें रात करीब 2.30 बजे उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर ले जाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में कथित हमलावर को लाल दुपट्टा पहने और एक बैग लिए हुए सतगुरु शरण बिल्डिंग की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया था, जहां सैफ अली खान रहते हैं।

Leave Comments

Top