Were Saif Kids The Target?: क्या जेह या तैमूर का अपहरण करने को हुई घुसपैठ, खुफिया विभाग की सुई पैपराजी पर भी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 17 Jan 2025 06:22 PM IST            हाल ही में एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ, उनके घर में एक व्यक्ति घुस आया था,जिसने सैफ पर अटैक किया। ऐसा करने के पीछे हमलावार की मंशा क्या थी? क्या उसका मकसद जेह और तैमूर का अपहरण करना था? 
अब जबकि सैफ अली खान पर फ्रेम में लगाकर लोहा काटने वाले हेक्सा ब्लेड से हमला हुए 36 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और हमलावर अब तक मुंबई पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है, तो पुलिस के शक की सुई हर उस दिशा में घूम रही है, जहां से उन्हें इस पूरे मामले का कोई भी क्लू मिल सकता है। एक थ्योरी इस बीच ये भी काम कर रही है कि क्या सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स उनके किसी बेटे का अपहरण कर बाद में उसकी फिरौती वसूल करना चाहता था। पुलिस को हाल के दिनों में ये जानकारी मिली है कि हिंदी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों पर हमला करने के लिए हमलावर पैपराजी की शक्ल में भी उनके पास तक पहुंचा                                               अब जबकि सैफ अली खान पर फ्रेम में लगाकर लोहा काटने वाले हेक्सा ब्लेड से हमला हुए 36 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और हमलावर अब तक मुंबई पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है, तो पुलिस के शक की सुई हर उस दिशा में घूम रही है, जहां से उन्हें इस पूरे मामले का कोई भी क्लू मिल सकता है। एक थ्योरी इस बीच ये भी काम कर रही है कि क्या सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स उनके किसी बेटे का अपहरण कर बाद में उसकी फिरौती वसूल करना चाहता था। पुलिस को हाल के दिनों में ये जानकारी मिली है कि हिंदी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों पर हमला करने के लिए हमलावर पैपराजी की शक्ल में भी उनके पास तक पहुंच सकते हैं

Police suspects everyone who close to saif ali khan in recent times theory of abduction of Jeh and Taimur

2 of 5
मुंबई फिल्म जगत के सितारों की तस्वीरें और वीडियोज उनके घर से, जिम से, रेस्तरां से, एयरपोर्ट से निकलते हुए या वहां जाते हुए हर समय अपने कैमरे में कैद करने वाली मुंबई की पैपराजी की मुंबई पुलिस नए सिरे से शिनाख्त कर रही है। सितारों के कहीं भी आने जाने की ये सूचनाएं पैपराजी को इन सितारों का प्रचार कार्य देखने वाली टीमें ही सुनियोजित तरीके से ‘लीक’ करती हैं और फिर इन फोटो व वीडियो को इस तरह प्रचारित-प्रसारित किया जाता है कि ये सितारे तो बस यूं ही ‘स्पॉट’ हो गए। लेकिन, सैफ पर हुए हमले के बाद ये स्थिति बदलने वाली है।

Police suspects everyone who close to saif ali khan in recent times theory of abduction of Jeh and Taimur

3 of 5
सैफ अली खान ने हाल ही में एक पैपराजी को अपने घर के भीतर तक धमक आने के लिए आड़े हाथों लिया था। मीडिया का शोर मचाकर कहीं भी पहुंच जाने वाले पैपराजी को सितारों के किसी खास स्थान पर नियत समय पर आने-जाने की सूचना देने वाली पीआर एजेंसियां भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस इन पीआर एजेंसियों में काम करने वाले उन लोगों के भी रिकॉर्ड खंगाल रही है जो हाल के दिनों में ही मुंबई आए हैं। ये लोग पहले किस पेशे में थे, कहां रहते थे और उनकी मुंबई में उन्हें काम देने वाली कंपनियों में पहचान किसने कराई, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है। दिल्ली के सूत्र बताते हैं कि मुंबई में सितारों पर हमले की जो योजना बीते दिनों सामने आई थी, उसमें हमलावर के पत्रकार या पैपराजी की शक्ल में होने की आशंका भी जाहिर की गई थी। और, इसी के बाद मुंबई में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है।

Police suspects everyone who close to saif ali khan in recent times theory of abduction of Jeh and Taimur

4 of 5
सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद से उनको ‘स्पॉट’ करने वाली पैपराजी पर पूरी तरह से नकेल कस दी गई है। अब कोई पैपराजी को उनके घर के आसपास दिखने की अनुमति नहीं है। सैफ अली खान का घर भी बांद्रा में ही है और बांद्रा में हाल के दिनों में दूसरे राज्यों के लोगों की तेजी से बढ़ी तादाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब गुस्सा उतार रहे है। पुलिस विभाग में इस बात पर भी काम चल रहा है कि क्या सैफ के घर के भीतर तक जा पहुंचे हमलावर का इरादा उनके बच्चों में किसी एक को किडनैप करने का था और ऐन मौके पर गृह सहायिका के जाग जाने से ये योजना विफल हो गई?

Police suspects everyone who close to saif ali khan in recent times theory of abduction of Jeh and Taimur

5 of 5
सितारों के बच्चों की पैपराजी के सामने परेड कराने का मुंबई फिल्म जगत में हाल के दिनों में नया चलन निकला है। लेकिन, ये चलन कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा इन सितारों को अब हो रहा है। पुलिस ने भी अपने घर के आसपास दिखने वाले अनजान लोगों से सतर्क रहने के लिए इन सितारों से कहा है और अपने बच्चों को लेकर बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने को भी कहा है। सैफ अली खान पर हमले के मामले में अब तक उनके घर पर काम करने वाली किसी भी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई है। 
 

Leave Comments

Top