एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by:
ज्योति राघव Updated Fri, 17 Jan 2025 06:54 PM IST
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला किया। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। हमले के बाद एक्टर को हॉस्पिटल लेकर गए ऑटो ड्राइवर का बयान सामने आया है।
सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ। एक अज्ञात शख्स ने चाकू से उन पर छह वार किए। खून की हालत में एक्टर को अस्पताल ले जाया गया। जिस वक्त यह घटना घटी, तब सैफ का ड्राइवर मौजूद नहीं था। उन्हें ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, ऑटो ड्राइवर ने एक्टर को अस्पताल लेकर गया उसका बयान सामने आया है। ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा का कहना है कि उसने गौर नहीं किया कि ऑटो में जो शख्स है, वह सैफ अली खान हैं। उनका कुर्ता पूरा खून से लथपथ था।
सात-आठ मिनट में पहुंचा दिया अस्पताल
ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा, अस्पताल पहुंचते ही सैफ अली खान ने गार्ड ने को स्ट्रेचर लाने को कहा। उन्होंने कहा, 'प्लीज एक स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं'। ड्राइवर के मुताबिक ऑटो सुबह करीब तीन बजे अस्पताल पहुंचा था। ड्राइवर के मुताबिक उसने करीब सात आठ मिनट में एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचा दिया और उन्हें छोड़ने के बाद किराया भी नहीं लिया।