खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए आज की शाम बेहद खास होने जा रही है । सूर्यास्त के बाद आकाश में पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक कतार में रहने वाले हैं। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पूर्वी आकाश मे जहां मंगल (मार्स) होगा तो सिर के लगभग ऊपर बृहस्पति (जूपिटर) और यूरेनस होंगे, वहीं पश्चिमी आकाश में नेप्च्यून , शुक्र (वीनस) और शनि (सेटर्न) होंगे। ग्रहों के इस महाकुंभ में मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि को तो आप खाली आंखों से देख पाएंगे, जबकि यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए टेलीस्कोप की मदद लेनी होगीसारिका ने बताया कि इस पूरी खगोलीय घटना में सौरमंडल के पहले ग्रह बुध की कमी रहेगी, जिसे आने वाले फरवरी महीने में पूरा कर पाएंगे, जब सभी ग्रह एक साथ दिखाई देने वाले हैं।
क्या यह एक दुर्लभ घटना है? इस सवाल के जवाब में सारिका कहती हैं कि सोशल मीडिया में इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, जबकि ग्रहों की परेड आमतौर हर कुछ साल में होती रहती है लेकिन इनका समय बदलता रहता है। भारत के आकाश में यह आज शाम को दिखाई देने वाली है, इसलिए महत्वपूर्ण है। इसमें भी ग्रह आपस में सटेंगे नहीं बल्कि 180 डिग्री पर एक कतार में रहेंगे।