महापौर परिषद का सम्मेलन 17 को इंदौर में

भोपाल। महापौर परिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 17 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल ,राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी सम्मिलित होंगी। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी ऑनलाइन आयोजन में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में स्मार्ट सिटी के नियमों में बदलाव करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
इंदौर में होने वाले प्रदेश स्तरीय महापौर परिषद के सम्मेलन में प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर शामिल होंगे। सम्मेलन में शहरों के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन की अध्यक्षता इंदौर के महापौर और मध्य प्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। सम्मेलन में आने वाले दूसरे शहरों के नगरीय निकायों के मेयरों को इंदौर की सैर भी कराई जाएगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली बैठक में अखिल भारतीय महापौर परिषद की अध्यक्ष माधुरी पटेल ,राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी शामिल  होंगी।साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी ऑनलाइन आयोजन में सम्मिलित होंगे और मेयरों से चर्चा भी करेंगे। एक दिवसीय सम्मेलन में शहरों के विकास से जुड़े मुद्दों बजट आवंटन, महापौर के अधिकार बढ़ाने संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के नियमों में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी। सम्मेलन में पहुंचने वाले महापौरों को मालवा के प्रसिद्ध व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इसके अलावा 56 दुकान की सैर भी कराई जाएगी।

Leave Comments

Top