स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by:
शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 22 Feb 2025 10:54 PM I इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की शानदार पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबर कर 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीता।
जोश इंग्लिस के शतक और एलेक्स कैरी के पचासे से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की शानदार पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबर कर 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीता।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
ऑस्ट्रेलिया ने 5618 दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीता कोई मैच
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। टीम ने ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि सभी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था जिसने 2023 वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया की यह 2009 में फाइनल के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 5618 दिन बाद इस टूर्नामेंट में मुकाबला जीता है। उसने चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार पांच अक्तूबर 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 2013 में टीम ने तीन मैच खेले जिसमें उसे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली और फिर उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा। तीसरे मैच में श्रीलंका ने कंगारू टीम को हराया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच बेनतीजा रहा था, जबकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे 40 रनों से हराया था। अब उसने इंग्लैंड को पहले मैच में हराया और इस तरह टीम 17 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक जोश इंग्लिस रहे जिन्होंने 86 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट झ