मंगलवार को बीएलए के चरमपंथियों ने ट्रेन पर हमलाकर कई यात्रियों को बंधक बना लिया था.
पाकिस्तानी आर्मी ने कहा है कि बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन पर चरमपंथी हमले के बाद उसने 300 बंधकों को छुड़ा लिया है.
अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन पर सवार लोगों में 100 सुरक्षा बलों के जवान थे.
सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य अभियान में 33 चरमपंथियों की मौत हो गई.
उनके अनुसार, सेना के अभियान शुरू होने से पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 21 नागरिकों और चार सैनिकों को गोली मार दी थई.
सेना अभी भी उस इलाक़े में सर्च आपरेशन चला रही है.
स्थानीय ख़बरों में कहा गया है कि चरमपंथियों ने धमकी दी थी कि अगर प्रशासन ने बलोच राजनीतिक क़ैदियों को 48 घंटे के अंदर नहीं छोड़ता है तो वे बंधकों को मार डालेंगे.
मंगलवार को जब क्वेटा से पेशावर जाने वाली नौ बोगियों वाली यात्री ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, तब ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे.
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को चार सौ से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया था. पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- यूपी का दिहुली जनसंहार की घटना 18 नवंबर 1981 को घटी थी. ज़्यादातर अभियुक्त अगड़ी जाति के थे जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापा मारा है. लेकिन, चर्चा में पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आ गए हैं. ऐसा क्यों?
इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव में भी शानदार जीत हासिल की है.
कुल 10 निकायों में से नौ निकाय बीजेपी ने जीत लिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा बीजेपी को निकाय चुनाव की जीत पर बधाई दी.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार."
"यह जीत राज्य में नायब सैनी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है. मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं."
अक्तूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटें जीतने में क़ामयाब रही है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश के क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अपने संन्यास की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. मैं अपने सभी साथियों, कोच और खासतौर पर अपने फैंस का तहे दिह से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है."
उन्होंने अपने माता-पिता, ससुरालवालों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने लिखा, “हर चीज़ हमेशा परफैक्ट तरीके से खत्म नहीं होती, लेकिन ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए 'हां' कहना पड़ता है. सुकून... अल्हमदुलिल्लाह.”
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी.
रियाद ने अपने पूरे करियर में 239 वनडे मैच, 50 टेस्ट मैच और 141 टी-20 मैच खेले हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों की सऊदी अरब में चल रही युद्धविराम वार्ता को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सकारात्मक बताया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने शांति और युद्धविराम के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है, अब रूस को इस पर जवाब देना होगा.
उनका यह बयान तब आया जब अमेरिका के साथ बातचीत के बाद यूक्रेन ने 30 दिन के युद्धविराम के लिए मंजूरी दी.
ज़ेलेंस्की ने कहा, "अब सब कुछ रूस पर निर्भर करता है कि वो युद्धविराम चाहता है या शांति, या हिंसा जारी रखना चाहता है."
उन्होंने आगे कहा, "यूक्रेन ने अपना रुख साफ कर दिया है... अब रूस को इस पर फैसला लेना होगा."
इससे पहले, रूस ने कहा था कि वह अमेरिकी अधिकारियों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगा.
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन
यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि वह भी अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ़ लगाएगा.
ईयू ने कहा है कि सभी स्टील और एल्युमीनियम सामानों के आयात पर अमेरिकी टैरिफ़ के जवाब में वह 26 अरब यूरो (21.9 अरब पाउंड, 28.3 अरब डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ़ लगाएगा.
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक बयान में कहा, "हम सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मैंने व्यापार आयुक्त मारोस सेकोविच को अमेरिका के साथ बेहतर समाधान तलाशने के लिए अपनी बातचीत फिर से शुरू करने का जिम्मा सौंपा है."
उन्होंने कहा, "टैरिफ़ टैक्स हैं. टैरिफ़ व्यापार के लिए बुरा है, ये उपभोक्ताओं के लिए और भी बुरा है. इन टैरिफ़ से सप्लाई चेन बाधित हो रहा है. टैरिफ़ अर्थव्यवस्था के लिए अनिश्चितता लाते हैं."
"यूरोपीय संघ को उपभोक्ताओं और व्यापार की रक्षा के लिए काम करना चाहिए. आज हम जो जवाबी उपाय कर रहे हैं, वे कठोर, लेकिन उचित हैं."
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने पहली बार अगस्त 2024 में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ शुरू की थी (फ़ाइल फ़ोटो)
रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में हुए यूक्रेनी हमले में चार लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है.
क्षेत्र के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक ये हमला आज सुबह हुआ. कुर्स्क के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्ते ने कहा कि एक गांव की मिल पर हमला किया गया और शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक इसी मिल के कर्मचारी थे.
इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि रूसी सैनिक कुर्स्क में 'सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं' और वहां यूक्रेनी बलों से गांवों को वापस ले रहे हैं.
आज ही, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने यूक्रेनी सीमा के पास कुर्स्क में पांच बस्तियों को वापस ले लिया है.
कुर्स्क में यूक्रेनी हमले में चार लोगों के मौत की खबर यूक्रेन के क्रिवी रीह, ओडेसा और खार्किव क्षेत्रों में रातभर हुए रूसी हमलों के बाद आई है.
यूक्रेन का कुर्स्क ऑपरेशन अगस्त 2024 में बड़े पैमाने पर घुसपैठ के साथ शुरू किया गया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल के महीनों में कहा था कि इस ऑपरेशन से रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेन के अग्रिम मोर्चे के प्रमुख क्षेत्रों में तैनात होने से रोका जा सका.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर प्रियंका और मानसी दाश से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstockइमेज कैप्शन, चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग का कहना है कि टैरिफ को लगना ट्रेड के नियमों का उल्लंघन हैअमेरिका ने एल्यूमीनियम और स्टील पर नए टैरिफ लगाए हैं. जिसके बाद चीन ने कहा है कि वह अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि अमेरिका की यह कार्रवाई विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करती है.इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया था.इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले कृषि उत्पादों जैसे चिकन, बीफ, पोर्क, गेहूं और सोयाबीन पर 10 फीसदी से 15 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया थ4 घंटे पहलेहोली के त्योहार और जुमे की नमाज़ पर क्या बोले संभल के सांसद ज़िया उर्र रहमान बर्क़इमेज कैप्शन, स्टेशन पर यात्रियों के रिश्तेदार उनके बारे में खबर का इंतजार कर रहे हैंस्टेशन पर भी बड़ी संख्या में रिश्तेदार मौजूद हैं, जो अपनों की खबर पाने के लिए परेशान हैं. शोक और बेचैनी का माहौल है, हर कोई सिर्फ अच्छी खबर का इंतजार कर रहा है.हालांकि, किसी को सही जानकारी नहीं मिल रही है. रेलवे अधिकारी यात्रियों की सूची भी नहीं दे रहे है.दूसरे दिन अब्दुल रऊफ अपने पिता का नाम देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.उन्होंने कहा कि अब उनकी जांच तेज हो गई है क्योंकि उनके पिता भी गंभीर रूप से बीमारचिंता यह है कि इन परिस्थितियों में अब उनकी क्या होगी?अब्दुल रऊफ नाम के एक शख्स अपने बीमार पिता की खबर लेने स्टेशन पहुंचे है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर है और इस हादसे के बाद उनकी चिंता और बढ़ गई है.क्वेटा आने-जाने वाली ट्रेनें दूसरे दिन भी रोक दी गई हैं. दोपहर 2 बजे के बाद, रेलगाड़ी कईताबूतको लेकर रवाना हुई थी. लेकिन मृतकों की सही संख्या अब तक गई है.