मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले की जांच को लेकर विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के विधायक अपने हाथों में प्रतीकात्मक सोने की ईंट व कंकाल बने कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और परिवहन घोटाले में शामिल सभी किरदारों को बेनकाब करते हुए जांच की मांग की।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन घोटाला नर्सिंग के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है। सरकार इसमें लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा- इसी घोटाले के चलते मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, इनके सहयोगी संजय श्रीवास्तव, संजय डांडे, वीरेश तुमराम जैसों ने हजारों करोड़ की संपत्ति बना ली है। सरकार इनकी जांच क्यों नहीं कराना चाहती है।
उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली है, बड़ी मछलियों पर सरकार हाथ क्यों नहीं डालना चाहती? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मुख्यमंत्री इसलिए इस आग में हाथ नहीं डालना चाहते कि उनके भी हाथ जल जाएंगे? नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि खेतों में सोने की ईंटें निकल रही है। पूरा प्रदेश कर्ज के बोझ से कंगाल हो गया है। जनता कंकाल की तरह होती जा रही है और घोटाले में लिप्त मंत्री और अधिकारी करोड़पति होते जा रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, जिससे घोटाले के सभी किरदार बेनकाब होंगे।