Bhopal: विधानसभा में रोने लगे एमपी सरकार के मंत्री, कांग्रेस विधायक भी हुए भावुक, जाने क्या था मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Fri, 21 Mar 2025 03:54 PM IST Budget Session:  विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे को लेकर प्रश्न किया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही और रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए। 
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे को लेकर प्रश्न किया। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही और रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए। दरअसल कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने अपने को लेकर प्रश्न लगाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे प्रश्न के लिए दूसरा रास्ता चुन सकते थे। तो अभय ने कहा मेरे बेटे के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। इसके जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। सदन में परिवार से जुड़ा मामला उठा तो मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल फूट फूट कर रोने लगे। मंत्री ने कहा कि बेटे की बात है। दरअसल, नरेंद्र शिवाजी के बेटे के खिलाफ भी पुलिस ने मारपीट की थी।
पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने पूरक प्रश्न में कहा कि हाथ जोड़कर पैर छूकर निवेदन कर रहा हूं न्याय दीजिए। मैं अब वो करूंगा जो उन्हें शोभा नहीं देता। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अभय का समर्थन किया और कहा एक विधायक के साथ ऐसी घटना हो रही है। आपको पुलिस के मनोबल की पड़ी है।  विधायक अभय दरअसल सिंह ने प्रभारी टीआई पर खुद के साथ बेटे पर गलत FIR दर्ज करने का आरोप लगाया था।
टीआई को किया जाएगा सस्पेंड
कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिध की दुर्गति हो रही है। सभी पुलिस अपराध में लग गई है। जनता के साथ दुर्व्यवहार के कारण पुलिस पिट रही है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि टीआई को सस्पेंड कराएंगे। रीवा के चोरहटा के थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित किया जाएगा।

Leave Comments

Top