भोपाल। नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर भोपाल में मांस दुकानों को बंद रखने की मांग उठाई गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और संस्कृति बचाओ मंच ने मुख्यमंत्री डॉ. महन यादव से नवरात्रि के नौ दिनों तक मीट दुकानें बंद रखने की अपील की है। साथ ही मंच ने महाष्टमी और रामनवमी के दिन शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि 30 मार्च से हिंदू नववर्ष और नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर भोपाल के कई मंदिरों के पास मीट दुकानों का होना श्रद्धालुओं के उपवास और धार्मिक क्रियाओं में अशुद्धता का अहसास कराता है। उनका मानना है कि मीट दुकानों को बंद कर श्रद्धालुओं के विश्वास और भावना का सम्मान किया जाना चाहिए। तिवारी ने यह भी बताया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे और भोपाल कलेक्टर को आवेदन सौंपकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील करेंगे।
वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नवरात्रि के दौरान मांस दुकानों को बंद करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले दलों को हिंदू त्योहारों के महत्व को भी समझना चाहिए। शर्मा ने सवाल उठाया कि “गंगा-जमुनी तहजीब केवल हिंदुओं पर ही क्यों लागू होती है? अगर मुस्लिम समुदाय हिंदू त्योहारों का सम्मान करेगा, तो हिंदू भी उनके पर्वों का सम्मान करेंगे।