MP: भोपाल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, पिता पहुंचे तो धक्का देकर भागा आरोपी..!

भोपाल. एमपी के अवधपुरी क्षेत्र पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामले सामने आया है. बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान आरोपी युवक आया और बच्ची का हाथ पकड़कर निर्माणाधीन मकान ले गया. जहां पर बच्ची के साथ रेप किया, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर माता-पिता पहुंच गए, जिन्हे देखकर युवक भाग निकला. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अवधपुरी क्षेत्र में कवर्ड कैम्पस में मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते श्रमिक परिवारों के साथ रह रहे है. एक परिवार की पांच वर्षीय बच्ची अपने भाई के साथ बीती रात 11.30 बजे के लगभग घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान रोहित बर्मन आया और बच्ची का हाथ पकड़कर निर्माणाधीन मकान में ले गया. जहां पर बच्ची के साथ ज्यादती की, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर माता-पिता पहुंच गए. जिन्हे देख आरोपी रोहित भाग निकला. पहले तो माता-पिता शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते थे, लेकिन लोगों द्वारा दी गई समझाइश के बाद आज दोपहर थाना पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत मेें ले लिया. 


Leave Comments

Top