भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों ने भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध तेज कर दिया है। इसे लेकर किसान यूनियन टिकैत ने सक्रियता दिखाई है। आज यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी तहसील और जिला स्तर पर अधिकारियों को सौंपे है। ज्ञापन में विधेयक का विरोध करते हुए 16 अप्रैल को आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसान यूनियन टिकैट द्वारा राज्य में भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध और जिला सहकारी बैंकों द्वारा ऋण वसूली की अवधि बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से की है। यूनियन के प्रचार मंत्री विश्णु ष्शर्मा ने बताया कि आज इन मांगों को लेकर तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे गए। यूनियन द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार द्वारा किसानों की इन मांगों को पूरा किया जाए। अगर मांगे पूरी नहीं गई तो 16 अप्रैल से यूनियन द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के तहत जिलों में धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा।
 

Leave Comments

Top