प्रदेश में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 66 पद रिक्त

 

साल के अंत में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 77
भोपाल। राज्य में पुलिस के वरिश्ठ अधिकारियों की लगातार कमी होती जा रही है। वर्तमान में आईपीएस अधिकारियों के 66 पद रिक्त हैं, जो इस साल के अंत में बढ़कर 77 हो जाएंगे।
गृह विभाग की हाल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रान्त में पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की भारी कमी दिख रही है। वर्तमान में आईपीएस के 319 स्वीकृत पदों में से केवल 253 पदों पर ही अधिकारी तैनात हैं, जबकि 66 पद रिक्त हैं।यह संख्या वर्ष 2025 के अंत तक बढ़कर 77 हो जाएगी, क्योंकि इस साल आने वाले दिनों में 10 वरिष्ठ अधिकारी सेवा निवृत्त होने वाले हैं।
इस साल सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में मई माह में डीजी अरविंद कुमार, संजय कुमार सिंह,  जून माह एडीजी डीसी सागर,  जुलाई माह में डीजी गोविंद प्रताप सिंह,  अगस्त माह आईजी जेएस राजपूत, योगेश मुदगल, अशोक कुमार गोयल,  सितंबर माह आईजी अनुराग शर्मा,  नवंबर माह कमांडेंट भगत सिंह विरदे और  दिसंबर माह पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति से पुलिस मुख्यालय और फील्ड दोनों स्तरों पर कार्यभार में वृद्धि की आशंका है। इस हालात को देखते हुए, गृह विभाग रिक्त पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त कैडर की स्वीकृति मांगने की तैयारी में है। इसके साथ ही, विभाग भर्ती और प्रोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी विचार कर रहा है।


Leave Comments

Top