नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। बालाघाट में आदिवासी बच्चियों से गैंगरेप की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि यह प्रकरण फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा हे कि बालाघाट जिले के दुगलाई गांव में आदिवासी बालिकाओं के साथ अमानवीय घटना घटित हुई। उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। मैंने 30 अप्रैल को पीड़ित परिवारजनों से भेंट की तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने मांग की है कि प्रकरण फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। अनुभवी विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाए जो अनुसूचित जनजाति अत्याचार और पॉक्सो मामलों में दक्ष हो। पीड़िताओं को न्यूनतम 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि दी जाए। पीड़ित परिवार और उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु गांव में पुलिस बल की व्यवस्था की जाए ताकि पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं गरिमा सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आदिवासी एवं दलित महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली आदिवासी एवं दलित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्यबल (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया जाए।
बता दें कि, बालाघाट के जंगल में शादी से लौट रही तीन लड़कियों और एक महिला के साथ छह वयस्कों और एक नाबालिग ने सामूहिक बलात्कार किया था। 15, 16 और 17 साल की लड़कियां और 21 वर्षीय महिला, सभी आदिवासी, रात 1 से 2 बजे के बीच एक आदमी के साथ अपने गांव लौट रही थीं, जब मोटरसाइकिल पर सवार पुरुषों और नाबालिग ने उन्हें घेर लिया।