रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो बिफरे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

भोपाल। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल खाना पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि, मंत्री को रेस्टोरेंट में टेबल नहीं जिसके बाद वे नाराज हो गए। मामला सिटी सेंटर क्वालिटी रेस्टोरेंट का है। जब मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को टेबल नहीं मिली तो वे अपने स्टाफ के साथ किचन में पहुंच गए। इसके बाद खूब बवाल हुआ।
जानकारी सामने आई है कि रेस्टोरेंट में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के समर्थकों और स्टाफ के बीच बहसबाजी हुई। मामला मारपीट तक पहुंच गया था। मंत्री पटेल के रेस्टोरेंट से निकलते ही खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। जानकारी के अनुसार, मामला रविवार का है। स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे। इसी दौरान वे ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे। होटल में भीड़ ज्यादा थी इसी कारण होटल मालिक आवभगत नहीं कर पाए। इसके बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गुस्सा हो गए और किचन में निरिक्षण के लिए पहुंच गए। उनके जाने के बाद खाद्य विभाग की टीम पहुंची और खाने के सैम्पल इकट्ठे किए। बताया जा रहा है ि कवे जब होटल पहुंचे तो उन्हें स्टाफ ने कहा कि, नीचे की सभी सीट बुक है आप ऊपर के फर्स्ट फ्लोर पर बैठ जाइए तो वे नाराज हो गए। उनके साथ आए लोग किचन तक आ गए। होटल स्टाफ के साथ मारपीट भी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन हरकत में आ गया, होटल के मालिक से विवाद किया गया। फूड सेफ्टी अफसर भी बुला लिए गए। क्या यही है ‘जन सेवा’? भाजपा के मंत्री को जन समस्याएं दिखाई ही नहीं देतीं।

Leave Comments

Top