जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारा स्वाभिमान व गौरवशाली अतीत क्या होता है. यह पाकिस्तान को चार दिन के अंदर धूल चटाकर बताया है. सेना का पराक्रम दुनिया ने देखा है. हमने बताया कि देश के दुश्मनों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. पलक झपकने का ही मौका नहीं दिया. पाकिस्तान पर आज तक जितने भी आक्रमण हुए हैं. उनमें सर्वाधिक तेज गति और सर्वाधिक मारने वाला आक्रमण भारत ने अब किया है.
सीएम श्री यादव आज जबलपुर के बरगी हिल्स स्थित सांदीपनि विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंद्र के दरबार को भेड़ाघाट की सुंदरता चुनौती देती है. अतीत का गौरवशाली पक्ष भी जबलपुर से जुड़ता है. हमारी कैबिनेट पहली बार जबलपुर में रानी दुर्गावती के क्षेत्र में हुई थी. वह कैबिनेट नहीं थीए विकास का संकल्प था. मुख्यमंत्री श्री यादव ने आगे कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वो व्यक्ति थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेजों को घुटनों के बल लाए थे. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा है कि जो मांगों वो मिलेगा. बस आप अपनी क्षमताओं से खुद को साबित करो.
शिक्षा के साथ ही संस्कारों का बीजारोपण भी जरूरी-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लंबे समय से स्कूल के भूमिपूजन का कार्यक्रम प्रतीक्षा में था. आज वह काम मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है. आज देश और दुनिया में मध्यप्रदेश के वे सभी स्थान जो अभी तक अनजान थेए वे मुख्यमंत्री के प्रयासों से दुनिया में जाने जा रहे हैं. शिक्षा के साथ ही संस्कारों का बीजारोपण भी होना चाहिए.