JD Vance India Visit: अगले हफ्ते भारत आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे भेंट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 16 Apr 2025 07:31 PM
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे। जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वे नई दिल्ली, जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। इसकी घोषणा अमेरिका के उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से की गई थी। जानकारी के मुताबिक जेडी वेंस 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा करेंगे। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी के साथ बैठक, इन जगहों पर जाएंगे जेडी वेंस
जेडी वेंस के भारत दौरे को लेकर उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि, भारत में, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस अपने तीन छोटे बच्चों - इवान, विवेक और मीराबेल को भी भारत ला सकेंगे। वेंस परिवार नई दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेगा। उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। उपराष्ट्रपति और द्वितीय परिवार सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। वहीं पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत की यह यात्रा उषा की 'द्वितीय महिला के रूप में अपने पैतृक देश की पहली यात्रा होगी'। उषा के माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका चले गए थे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति की पृष्ठभूमि में भारत की यात्रा कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भी अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन यात्रा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक वेंस का भारत दौरा एक निजी यात्रा हो सकती है, हालांकि इसमें आधिकारिक घटक भी शामिल होंगे।

21 को मोदी से मिलेंगे वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे। इसमें टैरिफ के मुद्दे और द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

कौन हैं उषा वेंस के माता-पिता 
विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, कृष सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरिंग कॉलेज में अकादमिक मामलों के व्याख्याता हैं। लक्ष्मी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में आणविक जीवविज्ञान विभाग में एक अध्यापन प्रोफेसर और छठे कॉलेज की प्रोवोस्ट हैं। उषा और जेडी वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
उषा वेंस के बारे में जानिए
उषा एक वकील हैं और उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन जी रॉबर्ट्स और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय के न्यायाधीश ब्रेट कैवनघ के लिए क्लर्क के रूप में भी काम किया है। उनके पास येल विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री भी है, जहां वे गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर थीं।
जेडी वेंस का इटली दौरा
जानकारी के मुताबिक, रोम में, जेडी वेंस प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मिलेंगे।

Leave Comments

Top