भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिस पोर्टल 3.0 को लांच किया है, उसमें जिला शिक्षा अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। भोपाल संभाग से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां दो सप्ताह पूर्व विभाग आदेश के बाद भी डीईओ अतिशेष शिक्षकों की जानकारी नहीं भेज पाए हैं, जबकि यह रिपोर्ट समय पर जरूरी है। इस संबंध में संभाग के अंतर्गत जिलों को पत्र लिखा गया है।
नवीन पोर्टल में बच्चों के नामांकन से लेकर उनका रिजल्ट प्रतिशत एवं हर विद्यालयों में पदांकित शिक्षकों की जानकारी अपलोड की जानी है। इन दिनों स्थानान्तरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दो सप्ताह पूर्व लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय कार्यालयों को पत्र लिखा था। निर्देश थे कि पोर्टल में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी अंकित की जानी है, ताकि ऐसे शिक्षकों को उन शालाओं में समायोजित किया जाए, जहां टीचरों की संख्या कम है। भोपाल संभाग में ही जिला शिक्षा अधिकारी यह काम समय पर नहीं कर पाए जबकि वभाग का आदेश होते ही जेडी कार्यालय ने संभाग अंतर्गत भोपाल के अलावा राजगढ़, सीहोर, विदिशा, एवं रायसेन जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक जानकारी नहीं भेजी गई है। जेडी कार्यालय द्वारा एक बार फिर से पत्र लिखकर अतिशेश शिक्षकों की जानकारी मांगी है। यह जानकारी ष्शीघ्र ना भेजने पर कार्रवाई की बात भी कही है।
शिक्षक अब 21 मई तक कर सकेंगे तबादले के लिए आवेदन
प्रदेश में तबादला नीति के आधार पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तारीख में बदलाव किया है। अब शिक्षकों के तबादले के लिए 21 मई तक आवेदन लिए जा सकेंगे। लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्ष 2025-26 के लिए जारी तबादला नीति के क्रियान्वयन के लिए टाइम टेबल तय किया गया है। इसके अंतर्गत स्वैच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा पूर्व में 16 मई तय की गई थी। इसके बाद 20 मई से तबादला आदेश जारी किए जाने थे। अब इस तिथि में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि स्वैच्छिक तबादले के लिए आवेदन करने की तारीख 16 मई से बढ़ाकर 21 मई तक कर दी गई है। इसी तरह तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा भी 20 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है।