भारत की तरफ से पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर सधे वार से पड़ोसी देश में हलचल मची है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार न सिर्फ खुद को हुए नुकसान के बारे में बात कर रहा है, बल्कि जाने-अनजाने में वो सबूत भी दे रहा है, जो वैश्विक पटल पर उसके आतंक के आकाओं के साथ संबंधों को भी दर्शा रहे हैं। मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान भले ही भारत की तरफ से किए गए हमलों को आम नागरिकों पर हमला करार दे रहा हो और अपने सैन्य नुकसानों को लगातार छिपाने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन भारत ने इस बार अभियान चलाने के साथ ऐसे सबूत भी जुटा लिए हैं, जिससे लगातार उसकी पोल खुल रही है।
जहां पहले भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों पर हमले से जुड़े सबूत पेश किए तो वहीं इससे पहले विदेश सचिव ने मुरीदके में मारे गए आतंकियों के जनाजे की तस्वीर साझा कर इसमें आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के एक साथ मौजूद होने की जानकारी भी पूरी दुनिया को दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस जनाजे में आतंकी रऊफ भी मौजूद था, जो कि अमेरिका की तरफ से वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है।