₹20 Notes: महात्मा गांधी सीरीज के 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 17 May 2025 07:25 PM IST                         RBI ₹20 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज (नई)  के 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। आइए इस बारे विस्तार से जानें।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज (नई)  के 20 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी सीरीज (नई) के 20 रुपये के बैंक नोटों जैसा होगा। आरबीआई ने बताया है कि केद्रीय बैंक की ओर से पूर्व में जारी किए गए 20 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

Image

Leave Comments

Top