आइडियाज ऑफ एमपी के तहत गठित किया जाएगा संगठन
भोपाल। गुजरात में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन होगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी का प्रांतीय अधिवेशन जबलपुर में होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ ने कहा कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन किया जाएगा। ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी, मोहल्ला समितियों का एक साथ गठन होगा। पटवारी ने बताया कि 60 दिन के अंदर सभी कमेटियों का गठन होगा। अब प्रदेश अध्यक्ष की तरह जिला अध्यक्ष पावरफुल होंगे। जैसे जिले में मंत्री और प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष होता है वैसे ही जिला अध्यक्ष ताकतवर होंगे।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दो दिवसी राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी की जा रही है। यह अधिवेशन संभवतः मई में मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 2028 और 29 के चुनावों की रणनीति तय होगी। वहीं नगरीय निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारी अधिवेशन से शुरू हो जाएगी।
पचास साल से अधिक उम्र वाले जिला अध्यक्षों को हटा सकती है कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने जिला और ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। बताया जा रहा है कि अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सूची तैयार की जा रही है। अध्यक्षों की नियुक्ति पर कांग्रेस ने एक नया फॉर्मूला तैयार किया है, जिसके तहत लंबे समय से काबिज जिला अध्यक्षों और 50 से अधिक उम्र के ब्लॉक अध्यक्षों को हटाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने जो फॉर्मूला तैयार किया है। इसमें लंबे समय से काबिज अध्यक्षों का हटना तय माना जा रहा है। जिससे संगठन में हलचल मच गई है।