तीस जुलाई तक मान्यता देने की प्रक्रिया करनी होगी पूरी

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग-पैरामेडिकल का संचालन अब मेडिकल यूनिवर्सिटी की जगह क्षेत्रीय यूनिवर्सिटी संचालन और मॉनिटरिंग करेंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।
नर्सिंग कॉलेज में हुई गड़बड़ी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रवेश परीक्षा से लेकर काउंसलिंग और कक्षाओं के संचालन का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। नवंबर से नर्सिंग की कक्षाएं शुरू होगी। 30 अप्रैल तक संबद्धता की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संचालकों को 30 जुलाई तक कॉलेज को मान्यता देने की प्रक्रिया पूरी करनी के भी निर्देश है। 15 मई से 31 जुलाई तक काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।


Leave Comments

Top