कांग्रेस ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में है। पोस्टर को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि गद्दारों को पहचानों।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वक्फ कानून में संशोधन को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ लगाए गए “गद्दार“ शब्द वाले पोस्टरों ने प्रदेश में राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिंह ने इन पोस्टरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “गद्दारों को पहचानों,“ जिससे उनकी स्थिति स्पष्ट होती है कि वे अपने विरोधियों के खिलाफ कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस इसे लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बताया था। उनका आरोप है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों को खत्म करने का प्रयास है, और पिछले 11 वर्षों से सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच भेदभाव कर रही है। सिंह के बयान के बाद ‘वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर रतलाम, भोपाल सहित कई शहरों में विरोध हो रहा है।