फिर बढ़ने लगी भाजपा विधायकों की नाराजगी

प्रशासन के खिलाफ खोलने लगे मोर्चा
भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी के ही विधायकों की नाराजगी प्रशासन के खिलाफ खुलकर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों में अलग-अलग मुद्दों पर तीन भाजपा विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें जातिगत भेदभाव, कानून-व्यवस्था की अनदेखी और विकास कार्यों की उपेक्षा शामिल हैं।
हाल ही में शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपने ही राज्य की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह का तबादला करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक जाति विशेष के पक्ष में काम कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। विधायक लोधी ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर को अलग जिला बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे दिल्ली कूच करेंगे।
प्रीतम लोधी के अलावा  नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से विधायक विजयपाल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप है कि ओबैदुल्लागंज से बैतूल मार्ग बनने के बाद आसपास के इलाकों की उपेक्षा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद ही उन्होंने जाम समाप्त किया। इसके पहले, नर्मदापुरम के ही विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार अपराधियों की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अतिरिक्त विधायक प्रदीप लारिया, ब्रजबिहारी पटेरिया और प्रदीप पटेल भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदेश में लगातार सामने आ रही इन नाराजगियों ने भाजपा नेतृत्व के लिए चिंता बढ़ा दी है।

Leave Comments

Top