रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 38 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। हालांकि, दोनों ही पक्ष इस युद्ध में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हुए हैं। जहां रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर उसकी सेना को अहम सीमाई केंद्रों से खदेड़ने की कोशिश में जुटा है, तो वहीं यूक्रेन भी कभी ड्रोन हमलों तो कभी अमेरिकी हथियारों के जरिए रूस को मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़ाने की भरसक कोशिश कर रहा है।