भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक, 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान स्थित 16 बड़े यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है.

गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने यह कार्रवाई की है. इन यूट्यूब चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचनाएं प्रसारित करने का आरोप है.

सरकार का मानना है कि ये चैनल सुनियोजित तरीके से भारत में अस्थिरता फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली सामग्री फैला रहे थे. इन चैनलों के कंटेट से देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगडऩे का भी खतरा था.

इस डिजिटल स्ट्राइक को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बढ़ते दबाव और भारत के सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है. सरकार द्वारा बैन किए गए यूट्यूब चैनलों के नाम निम्नलिखित हैं,  ये वे चैनल हैं जो लगातार भारत विरोधी दुष्प्रचार में शामिल थे.


Leave Comments

Top