सिंगापुर आम चुनाव: पीएम लॉरेंस वोंग की पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से जीत, बोले- जनता के लिए करेंगे कड़ी मेहनत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 03 May 2025 08:49 PM IST      Singapore: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पार्टी पीएपी ने आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ 65 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद वोंग का पहला चुनाव था, जिसे उन्होंने जनता के लिए काम करने का एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उनकी पार्टी पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को हुए आम चुनाव में कुल 97 में से 65 सीट पर जीत दर्ज की है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत है। विपक्षी वर्कर्स पार्टी ने 6 सीटें जीती हैं और 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बाकी सीटों पर पीएपी आगे चल रही है।

वोंग और उनकी पार्टी ने यह चुनाव ऐसे समय में लड़ा, जब अमेरिका की टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बनी हुई है। पीएपी सिंगापुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश की आजादी के बाद से लगातार सत्ता में बनी हुई है। अब एक बार फिर पीएपी को इस समृद्ध देश को अगले 5 साल तक चलाने का स्पष्ट जनादेश उसे मिला है।शनिवार को 26 लाख सिंगापुरवासियों ने 92 सीटों के लिए वोट डाले। पीएपी की मरीन परेड-ब्रैडेल हाइट्स सीट पर नामांकन के दिन (23 अप्रैल) तक कोई विरोधी नहीं था, इसलिए वहां पीएपी को बिना चुनाव के ही जीत मिल गई। यह वोंग के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला चुनाव था। सिंगापुर एक वैश्विक व्यापार केंद्र है और अब उसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से पैदा हुई चुनौतियों से निपटना है।
मार्सिलिंग-यू टी निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर जीत दर्ज करने के बाद वोंग ने कहा कि यह चुनाव उनके लिए पहली बार अनुभव देने वाला रहा। उन्होंने वादा किया कि वह जनता के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। 52 वर्षीय प्रधानमंत्री वोंग ने कहा, हम आपके इस मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं और आप पर जो भरोसा जताया है, उसे हम और मेहनत करके निभाएंगे।

यह चुनाव प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के लिए पहला बड़ा परीक्षण माना जा रहा था, क्योंकि वह पिछले साल ही देश के प्रधानमंत्री बने थे। पीएपी पिछले 66 वर्षों से सत्ता में है और विपक्ष ने सरकार की सख्त नीतियों और महंगाई को लेकर लोगों की नाराजगी को मुद्दा बनाया था। देशभर में वोटिंग के लिए 1,200 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे। ये मतदान केंद्र स्कूल, हाउसिल ब्लॉक और अन्य जगहों पर बनाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, देश में मतदान करीब 12 घंटे तक चला। इस बार करीब 27.6 लाख लोग मतदान करने के पात्र थे। पीएपी ने 97 में से पांच सीटों पर पहले ही जीत हासिल कर ली है, क्योंकि इन सीटों पर विपक्ष का कोई उम्मीदवार नहीं था।  


Leave Comments

Top