पाकिस्तान के खोखलेपन की खुली पोल: सेना के पास महज चार दिन का हथियार, गोला-बारूद की किल्लत; 96 घंटे टिकेगा...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 03 May 2025 10:02 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को उकसाया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा चौकियों पर हमले समेत कई प्रयास शामिल हैं। लेकिन पाकिस्तान के खोखलेपन की पोल खुल गई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पास मात्र 96 घंटे तक लड़ने के लिए गोला बारूद बचा है।
पाकिस्तान की फौज इस वक्त बड़े संकट का सामना कर रही है। खबर है कि वहां तोपों में इस्तेमाल होने वाले गोला-बारूद की भारी कमी हो गई है। हालात इतने गंभीर हैं कि पाकिस्तान की सेना अब सिर्फ चार दिन तक ही कोई बड़ी जंग लड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने हाल ही में यूक्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद बेचा है, जिससे उसके अपने सैन्य भंडार लगभग खाली हो गए हैं। पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री, जो सेना के लिए गोला-बारूद बनाती है, पुरानी तकनीक और बढ़ती वैश्विक मांग के कारण नई सप्लाई नहीं जुटा पा रही है।

सिर्फ 96 घंटे ही जंग में टिक सकेगा पाकिस्तान
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पास अब सिर्फ 96 घंटे यानी चार दिन तक ही किसी बड़े युद्ध में अपनी तोपों और रॉकेट सिस्टम को चलाने के लिए गोला-बारूद बचा है। यह स्थिति उसके लिए खासतौर पर खतरनाक है क्योंकि पाकिस्तान की सैन्य नीति भारत के मुकाबले तेजी से मोर्चा संभालने पर आधारित है। इसके लिए उसे 155 मिमी के गोले और 122 मिमी के रॉकेट की जरूरत होती है, जो अब स्टॉक में नहीं हैं।                                                                                                                       भारत से लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकता पाकिस्तान- पूर्व सेना प्रमुख
सोशल मीडिया पर भी अप्रैल 2025 में ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने अपने अहम 155 मिमी के गोले यूक्रेन भेज दिए हैं, जिससे उसकी अपनी सेना के पास गोला-बारूद की भारी कमी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हालात ने पाकिस्तानी सेना में चिंता और कुछ हद तक घबराहट फैला दी है। 2 मई 2025 को हुई सेना के विशेष कोर कमांडरों की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी पहले कह चुके हैं कि पाकिस्तान के पास इतने संसाधन और गोला-बारूद नहीं है कि वह भारत के साथ लंबे समय तक लड़ाई कर सके।                                                                                        गोला-बारूद बेचकर पाकिस्तान ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत-पाक सीमा के पास नए गोला-बारूद डिपो (गोदाम) बनाए हैं ताकि जंग की स्थिति में तुरंत इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यूक्रेन को गोला-बारूद बेचकर पाकिस्तान ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। उसकी सेना अब खाली भंडार और कमजोर रक्षा के साथ खड़ी है। पाकिस्तान की आर्थिक हालत भी इस संकट को और बढ़ा रही है। महंगाई चरम पर है, कर्ज बढ़ता जा रहा है और विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है। इसका असर सेना पर भी पड़ा है, जहां अब राशन में कटौती की जा रही है, सैन्य अभ्यास रोके जा रहे हैं और ईंधन की कमी के कारण युद्धाभ्यास स्थगित किए जा रहे हैं।
साइबर मोर्चे पर भी पाकिस्तान को शर्मिंदगी
इसी बीच पाकिस्तान साइबर जंग में भी मात खा रहा है। 1 मई को पाकिस्तानी हैकर ग्रुप 'साइबर ग्रुप HOAX1337' और 'नेशनल साइबर क्रू' ने भारत की कुछ वेबसाइट्स हैक करने की नाकाम कोशिश की। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत इन हमलों को नाकाम कर दिया। पाक हैकरों ने आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोता और सुंजवां की वेबसाइट्स को हैक कर वहां भड़काऊ संदेश डालने की कोशिश की थी। इसके अलावा पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी वेबसाइट को भी निशाना बनाया गया।

Leave Comments

Top