मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान की इस सफल टेस्टिंग की खबरों को चीनी मीडिया ने भी जोर-शोर से चलाया है। जिस हथियार प्रणाली की सफल टेस्टिंग की बात कही जा रही है, उसका नाम दिया गया है- अब्दाली वेपन सिस्टम। इस्लामाबाद का दावा है कि उसने इस हथियार प्रणाली की बैलिस्टिक मिसाइल का अपने इंडस सैन्य अभ्यास में सफल परीक्षण किया।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर अब्दाली वेपन सिस्टम क्या है? पाकिस्तान इसकी टेस्टिंग से क्या हासिल करना चाहता है? उसका यह वेपन सिस्टम भारत के मुकाबले कहां ठहरता है? आइये जानते हैं...