प्रदेश के उपभोक्ताओं को 1 मई से दूध पर ज्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी जिलों में अमूल दूध महंगे दामों पर मिलेगा। नई दरें गुरुवार से लागू हो गई हैं। अमूल ने प्रति लीटर दूध पर 2 रुपये और आधा लीटर पैक पर 1 रुपये का इजाफा किया है। इसके साथ ही अमूल गोल्ड अब 65 रुपये की बजाय 67 रुपये, अमूल ताजा 53 से बढ़कर 55 रुपये और अमूल टी स्पेशल तथा चाय मजा की कीमतें भी 55 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, भैंस का दूध अब 69 के बजाय 71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
इससे पहले राजधानी में मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की दरों में बढ़ोतरी की थी। अब संभावना है कि सांची डेयरी भी दूध के दामों में बदलाव कर सकती है। पैक्ड दूध और संबंधित उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें, अमूल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव परिणामों से ठीक पहले भी दूध के दाम बढ़ाए थे। हालांकि, जनवरी 2024 में कंपनी ने थोड़ी राहत देते हुए 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। अब एक बार फिर उपभोक्ताओं को दूध के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।